प्रधानमंत्री मोदी कोरोना के खिलाफ जारी जंग पर पल-पल नजर बनाए हुए हैं आज उन्होंने देशवासियों से मदद की अपील की इसके लिए पीएम केयर्स (PM-CARES) फंड बनाया गया है जिसमें हर कोई स्वेच्छा से मदद कर सकता है।
डोनेशन का काम घर बैठे डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग, यूपीआई और RTGS/NEFT की मदद से किया जा सकता है प्रधानमंत्री नरेंद्री मोदी की अपील पर फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार ने प्रधानमंत्री राहत कोष में 25 करोड़ दान देने की घोषणा की है।
वहीं देश के जाने-माने उद्योगपति टाटा संस के मानद चेयरमैन रतन टाटा ने ट्वीट कर टाटा की तरफ से 500 करोड़ रुपये की सहायता की घोषणा की है अक्षय कुमार ने कहा कि अभी लोगों की जिंदगी सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है इसके लिए हमें पूरी कोशिश करने की जरूरत है।
उन्होंने कहा- जान है तो जहां है रतन टाटा ने ट्वीट कर कहा है इस दौड़ में COVID 19 संकट सबसे कठिन चुनौतियों में से एक है टाटा समूह की कंपनियां हमेशा ऐसे समय में देश की जरूरत के साथ खड़ी हुई है।
इस समय देश को हमारी जरूरत अधिक है वहीं पीएम मोदी की अपील पर IAS असोसिएशन ने पीएम केयर्स फंड के लिए 21 लाख दान की घोषणा की है असोसिएशन के सभी मेंबर्स कम से कम एक दिन की सैलरी दान में देंगे।